Home Pisces (Meen | मीन) मीन राशि Meen Rashi – Pisces Sign

मीन राशि Meen Rashi – Pisces Sign

मीन राशि Meen Rashi Pisces Sign
मीन राशि Meen Rashi Pisces Sign

मीन राशि (Meen Rashi) के जातक
(Pisces Sign Characteristics)

मीन राशि (Meen Rashi | Pisces Sign) यह गुरु की दूसरी और भचक्र की अंतिम राशि है। इस राशि के जातकों में करुणा की भावना होती है, स्‍वयं बढ़कर भले ही सहायता न करे, लेकिन पुकारे जाने पर पूरी तरह सहायता के लिए तत्‍पर हो उठते हैं।

ये दार्शनिक होते हैं, रोमांटिक जीवन जीते हैं, साहस के साथ स्‍पष्‍ट बोलने वाले और विचारशील होते हैं। अपनी सज्‍जनता के कारण जिंदगी में सफलताओं के कई मौके गंवा बैठते हैं।

द्विस्‍वभाव राशि का असर जातकों के विचारों पर भी पड़ता है, एक समय इनके एक प्रकार के विचार होते हैं तो परिस्थितियां बदलने पर विचार भी बदल जाते हैं। मीन जातकों को प्राय: गैस संबंधी शिकायत होती है। मदिरा के सेवन के शौक को मीन राशि वाले जातकों को नियंत्रण में रखना चाहिए। ये लोग आमतौर पर भण्‍डारी, शिक्षक, मुनीम अथवा बैंक में कर्मचारी होते हैं।

एकाग्रता कम होने के कारण निरन्‍तर नए कार्यों की ओर उन्‍मुख होते रहते हैं। अपनी संतान के आश्रित बनने से बचने क लिए ये जातक युवावस्‍था में ही निवेशों पर ध्‍यान देने लगते हैं। मीन लग्‍न के जातक अपेक्षाकृत तेजी से मित्र बनाते हैं, ऐसे में इनके मित्रों में हर तरह के लोग शामिल होते हैं। इन जातकों को हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए कि अपने सभी भेद मित्रों के सामने नहीं खोलें, अन्‍यथा परेशानी में फंस सकते हैं। मीन राशि के लिए गुरु, मंगल और रविवार श्रेष्‍ठ दिन हैं। लाल, पीला, गुलाबी और नारंगी रंग शुभदायी हैं। एक, चार, तीन और नौ अंक शुभ हैं।


Pisces Sign

Pisces are very friendly, so they often find themselves in a company of very different people. Pisces are selfless, they are always willing to help others, without hoping to get anything back.

Pisces is a Water sign and as such this zodiac sign is characterized by empathy and expressed emotional capacity.

Their ruling planet is Neptune, so Pisces are more intuitive than others and have an artistic talent. Neptune is connected to music, so Pisces reveal music preferences in the earliest stages of life. They are generous, compassionate and extremely faithful and caring.

People born under the Pisces sign have an intuitive understanding of the life cycle and thus achieve the best emotional relationship with other beings.

Pisces-born are known by their wisdom, but Pisces sometimes can take the role of a martyr, in order to catch the attention. Pisces are never judgmental and always forgiving. They are also known to be most tolerant of all the zodiac signs.


Astrologer Sidharth Explain Meen Rashi


मेष राशिवृषभ राशिमिथुन राशिकर्क राशिसिंह राशिकन्‍या राशितुला राशिवृश्चिक राशिधनु राशिमकर राशिकुंभ राशिमीन राशि


Astrologer Sidharth
Call Whatsapp