होम Hindu Festival जन्‍माष्‍टमी कब मनाएं? Janmashtami 2024 Date

जन्‍माष्‍टमी कब मनाएं? Janmashtami 2024 Date

जन्‍माष्‍टमी कब मनाएं? Janmashtami 2020 Date
जन्‍माष्‍टमी कब मनाएं? Janmashtami 2020 Date

Janmashtami 2024 Date in India

कालगणना को लेकर भारत में बहुत अधिक संवेदनशीलता है। हालांकि समय के साथ हमने सनातनी पंचांग विक्रम संवत् को धीरे धीरे पूरी तरह अपना लिया है, लेकिन इस पंचांग में भी त्‍योहारों को मनाने को लेकर भेद बना रहता है। खासतौर पर यह कि जन्‍माष्‍टमी कब मनाएं। भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म अष्‍टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और अर्द्धरात्रि में होता है। जब ये तीनों शर्तें पूरी हो रही हों, तभी भगवान श्रीकृष्‍ण के अवतार का जन्‍म माना जाएगा।

इस वर्ष यानी ईस्‍वी संवत् 2024 और विक्रम संवत् 2081 में जन्‍माष्‍टमी 26 अगस्‍त सोमवार को मनाई जाएगी। स्‍मार्त 26 को और वैष्‍णव 27 को जन्‍माष्‍टमी मनाएंगे। 

  • भगवान श्रीकृष्‍ण का 5251वां जन्‍मदिवस
  • निशीत पूजा समय 27 अगस्‍त 00.01 बजे से 00.47 बजे (दिल्‍ली में)
  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 26, 2024 को 03:39 ए एम बजे
  • अष्टमी तिथि समाप्त – अगस्त 27, 2024 को 02:19 ए एम बजे
  • रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – अगस्त 26, 2024 को 03:55 पी एम बजे
  • रोहिणी नक्षत्र समाप्त – अगस्त 27, 2024 को 03:38 पी एम बजे
  • दही हांडी 27 अगस्‍त मंगलवार को

भगवान श्रीकृष्‍णचंद्र की जय


पढि़ए भगवान श्रीकृष्‍ण की कुण्‍डली का विश्‍लेषण


अन्‍य शहरों के लिए मुहूर्त समय

12:13 ए एम से 12:59 ए एम, अगस्त 27 – पुणे
12:01 ए एम से 12:45 ए एम, अगस्त 27 – नई दिल्ली
11:48 पी एम से 12:34 ए एम, अगस्त 27 – चेन्नई
12:06 ए एम से 12:51 ए एम, अगस्त 27 – जयपुर
11:55 पी एम से 12:41 ए एम, अगस्त 27 – हैदराबाद
12:01 ए एम से 12:46 ए एम, अगस्त 27 – गुरुग्राम
12:03 ए एम से 12:47 ए एम, अगस्त 27 – चण्डीगढ़
11:16 पी एम से 12:01 ए एम, अगस्त 27 – कोलकाता
12:17 ए एम से 01:03 ए एम, अगस्त 27 – मुम्बई
11:58 पी एम से 12:44 ए एम, अगस्त 27 – बेंगलूरु
12:19 ए एम से 01:04 ए एम, अगस्त 27 – अहमदाबाद
12:00 पी एम से 12:44 ए एम, अगस्त 27 – नोएडा
स्रोत : द्रिक पांचांग