Home Saturn (Shani | शनि) शनि के लिए मंत्र Shani Ke liye Mantra

शनि के लिए मंत्र Shani Ke liye Mantra

SHARE
number one astrologer in India भाग्‍यशाली पुरुषों के लक्षण Physical character of A Lucky Man astrology consultancy service

शनि देव के नाम से अधिकांशत: लोग भयभीत ही रहते है. जबकि सच्चाई यह है कि शनिदेव कर्मों को कराकर फल देते हैं. मेहनत तथा परिश्रम कराते हैं. जन्म कुण्डली में शनि की महादशा अथवा अन्तर्दशा चल रही हो या शनि की साढ़ेसाती अथवा शनि की ढैय्या का प्रभाव चल रहा हो तब शनि के मंत्र जाप अवश्य करने चाहिए.

शनि के किसी भी मंत्र का जाप किया जा सकता है. मंत्र जाप की संख्या 23 हजार है और मंत्र जाप संध्या समय में किया जाता है. 23 हजार मंत्रो का जाप आप अपने द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर सकते हैं. एक बार जब 23 हजार मंत्र जाप पूर्ण हो जाए तब दशांश हवन करना चाहिए. दशांश हवन का अर्थ है कि जाप संख्या के दस प्रतिशत मंत्र जाप हवन करते हुए करने चाहिए. उसके बाद नियमित रुप से शनि के मंत्र की एक माला संध्या समय में करनी चाहिए.

शनि वैदिक मंत्र – Vedic Mantra for Saturn

ऊँ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये । शं योरभि स्रवन्तु न: ।

नाम मंत्र – Naam Mantra for Saturn

ऊँ शं शनैश्चराय नम:

शनि के लिए तांत्रोक्त मंत्र – Tantrokta Mantra for Saturn

ऊँ ऎं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नम:
ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:
ऊँ क्लीं क्लीं शनये नम:

शनि का पौराणिक मंत्र – Poranik Mantra for Saturn

ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम ।
छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम


शनि संबंधित अन्‍य लेख

  1. शनि की दशा का प्रभाव और फल
  2. शनि ग्रह और उसके उपचार Shani ke upchar
  3. कुण्‍डली में शनि ग्रह 
  4. शनि : लाल किताब के अनुसार 
  5. शनि की साढ़ेसाती और उसका प्रभाव
  6. शनि : रोग, पीड़ा, दान और उपचार
  7. शनि के लिए मंत्र
  8. चमत्कारिक शनि सिद्धपीठ 
  9. शनि स्तोत्र
  10. शनि आरती

अगर आपकी शनि की महादशा चल रही है और आप मुझसे कुण्‍डली विश्‍लेषण कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारी दो प्रकार की सर्विस में से किसी एक सर्विस को ले सकते हैं। सामान्‍य टेलिफोनिक विश्‍लेषण के लिए 1100 रुपए जमा कराएं और एनालिसिस रिपोर्ट लेने के लिए 5100 रुपए जमा कराएं। आप हमारी वार्षिक विश्‍लेषण की सेवा भी ले सकते हैं, आगामी एक वर्ष के विश्‍लेषण के लिए आपको 5100 रुपए जमा कराने होते हैं।



 

SHARE
Previous articleशनि आरती Shani Aarti
Next articleश्रीवासुदेवानन्दसरस्वतीविरचितं गणपतिस्तोत्रम
ज्‍योतिषी सिद्धार्थ जगन्‍नाथ जोशी भारत के शीर्ष ज्‍योतिषियों में से एक हैं। मूलत: पाराशर ज्‍योतिष और कृष्‍णामूर्ति पद्धति के जरिए फलादेश देते हैं। आमजन को समझ आ सकने वाले सरल अंदाज में लिखे ज्योतिषीय लेखों का संग्रह ज्‍योतिष दर्शन पुस्‍तक के रूप में आ चुका है। मोबाइल नम्‍बर 09413156400 (प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध)