Home Aquarius (Kumbh | कुम्भ) कुम्भ राशि Kumbh Rashi – Aquarius Sign

कुम्भ राशि Kumbh Rashi – Aquarius Sign

कुंभ राशि Kumbh Rashi Aquarius Sign
कुंभ राशि Kumbh Rashi Aquarius Sign

कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) के जातक
(Aquarius Sign Characteristics)

कुंभ राशि (Kumbh Rashi | Aquarius Sign) भचक्र ही यह ग्‍यारहवीं राशि है। इस पर शनि का आधिपत्‍य है। वायु तत्‍वीय, विषम और स्थिर राशि है। इस राशि में कोई भी ग्रह उच्‍च या नीच का नहीं होता। इस लग्‍न के जातक आमतौर लंबे, दुबले, क्रियाशील, नकारात्‍मक सोच वाले, काम में लगे रहने वाले और मजबूत शरीर वाले होते हैं।

ये दिमागी रूप से इतने सजग होते हैं कि इन्‍हें प्रशंसा अथवा अन्‍य चापलूसी वाले तरीकों से खुश किया या बरगलाया नहीं जा सकता। इसी प्रवृत्ति के कारण ये लोग नई बातों को समझने और आत्‍मसात करने के मामले में कुछ कमजोर होते हैं, इसके चलते कुंभ राशि के जातकों पर बहुत जल्‍दी पुरातनपंथी होने का ठप्‍पा लग जाता है।

अपने तय नियमों और सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं, इस कारण सामाजिक स्‍तर पर कई बार बहिष्‍कार की स्थिति तक पहुंच जाते हैं। केएस कृष्‍णामूर्ति तो कहते हैं कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष में कुंभ राशि के जातक काम के प्रति झुके हुए होते हैं, यहां काम का अर्थ उन्‍होंने अभिलाषा से लगाया है। ऐसे जातक अगर अकेले में या बिना मित्रों के रहेंगे तो खराब स्थिति में रहेंगे।

भले ही सावधानी से मित्रों का चुनाव करे, लेकिन मित्र जरूर रखें। कुंभ राशि अथवा लग्‍न वाली स्त्रियां अपने साथी को संतोषजनक पाने पर उनका पूरा साथ देती हैं, लेकिन असंतुष्‍ट होने पर अपने पति को छोड़ देने के लिए भी हिचकिचाती नहीं हैं।

कुंभ जातकों के लिए गुरु, शुक्र, मंगल और सोमवार श्रेष्‍ठ बताए गए हैं। शुभ रंग पीला, लाल, सफेद और क्रीम है।


Aquarius Sign

Aquarius-born are shy and quiet , but on the other hand they can be eccentric and energetic. However, in both cases, they are deep thinkers and highly intellectual people who love helping others. They are able to see without prejudice, on both sides, which makes them people who can easily solve problems.

Although they can easily adapt to the energy that surrounds them, Aquarius-born have a deep need to be some time alone and away from everything, in order to restore power. People born under the Aquarius sign, look at the world as a place full of possibilities.

Aquarius is an air sign, and as such, uses his mind at every opportunity. If there is no mental stimulation, they are bored and lack a motivation to achieve the best result.

The biggest problem for Aquarius-born is the feeling that they are limited or constrained. Because of the desire for freedom and equality for all, they will always strive to ensure freedom of speech and movement. Aquarius-born have a reputation for being cold and insensitive persons, but this is just their defence mechanism against premature intimacy. They need to learn to trust others and express their emotions in a healthy way.


Astrologer Sidharth Explain Kumbha Rashi


मेष राशिवृषभ राशिमिथुन राशिकर्क राशिसिंह राशिकन्‍या राशितुला राशिवृश्चिक राशिधनु राशिमकर राशिकुंभ राशिमीन राशि


Astrologer Sidharth
Call Whatsapp