Home Vedic Jyotish (वैदिक ज्योतिष) श्रीगणेशद्वादशनामस्तोत्रम

श्रीगणेशद्वादशनामस्तोत्रम

lord Ganesha श्री गणेश द्वादशनाम स्तोत्रम Shri Ganesh Dwadas Naam Strotam

श्रीगणेशद्वादशनामस्तोत्रम

सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णक: ।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायक: ।।1।।
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजानन: ।
द्वादशैतानि नामानि य: पठेच्छृणुयादपि ।।2।।
विद्यारम्भे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा ।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते ।।3।।

।।इति श्रीगणेशद्वादशनामस्तोत्रं सम्पूर्णम।।

हिन्दी अनुवाद

सुमुख, एकदन्त, कपिल, गजकर्ण, लम्बोदर, विकट, विघ्ननाशक, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचन्द्र और गजानन, ये सभी गणेश जी के बारह नाम है. जो मनुष्य विद्यारंभ, विवाह, गृहप्रवेश, यात्रा, युद्ध तथा किसी भी संकट के समय इन नामों का पाठ करता है अथवा सुनता है तब उसके काम में विघ्न पैदा नहीं होता है.

इस प्रकार से श्रीगणेशद्वादशनामस्तोत्रं सम्पूर्ण हुआ.

Previous articleश्रीगणेश जी के विभिन्न स्वरुप Lord Ganesha
Next articleश्रीसंकटनाशनगणेश स्तोत्रम Shri Sankat Nashan Ganesh Strotam
ज्‍योतिषी सिद्धार्थ जगन्‍नाथ जोशी भारत के शीर्ष ज्‍योतिषियों में से एक हैं। मूलत: पाराशर ज्‍योतिष और कृष्‍णामूर्ति पद्धति के जरिए फलादेश देते हैं। आमजन को समझ आ सकने वाले सरल अंदाज में लिखे ज्योतिषीय लेखों का संग्रह ज्‍योतिष दर्शन पुस्‍तक के रूप में आ चुका है। मोबाइल नम्‍बर 09413156400 (प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध)