दो साल से अचानक एक नए ज्योतिषी का ऑनलाइन प्रादुर्भाव हुआ है। संयोग से उनका नाम भी सिद्धार्थ जोशी ही है और वे भी राजस्थान से संबंधित हैं। मैं जहां बीकानेर में हूं, वहीं Siddharth Joshi ji जयपुर से हैं। पिछले दो सालों में मेरे बहुत से पुराने परिचितों को अंदेशा हुआ कि जयपुर वाले सिद्धार्थ जोशी मैं हूं और वे गलती से उनके पास चले गए। मैं निजी तौर पर नहीं जानता कि जयपुर वाले Siddharth Joshi ji किस स्तर के ज्योतिषी हैं, लेकिन उनसे बात करने के साथ ही मेरे कुछ पुराने जातकों को तुरंत पता चल गया कि वे गलत पते पर पहुंच गए हैं और कुछ जातक दो तीन बार उनसे कंसल्टेंसी लेने के बाद जान पाए।
यह पोस्ट मुझे केवल इस गफलत को दूर करने के लिए लिखनी पड़ रही है। जयपुर वाले ज्योतिषी की वेबसाइट खंगालने पर पता चलता है कि उन्होंने अप्रैल मई 2023 में अपनी वेबसाइट बनाई और संयोग या कहें दुर्योग से सितम्बर 2023 में मेरी वेबसाइट अचानक से हैकर्स की भेंट चढ़ गई। परिणाम यह हुआ कि हैकर्स द्वारा स्पैमिंग किए जाने के कारण मेरी वेबसाइट को गूगल ने पैनलाइज कर दिया। तकनीकी रूप से बहुत अधिक सक्षम नहीं होने के कारण मुझे चार पांच महीने तक इस गड़बड़झाले की भनक भी नहीं लगी।
मेरे पास ऑनलाइन रीति से तीन प्रकार के जातक अधिकांशत: आते हैं। पहले जो मेरी वेबसाइट के ब्लॉग पर लगे करीब चार सौ लेखों को पढ़कर मुझसे संपर्क करते हैं। दूसरे पुराने जातक लौटकर आते हैं, उनके पास अधिकांशत: मेरा मोबाइल नम्बर जो कि 2008 से एक ही है, के जरिए संपर्क करते हैं कई बार जातकों के पास मोबाइल नंबर खो जाता है, तो वे वापस गूगल पर सर्च कर मुझ तक पहुंचते हैं। तीसरे प्रकार के जातक रेफरल होते हैं। यानी मेरे ही पुराने जातक अपने संबंधियों, परिचितों और मित्रों को मेरे बारे में बताते हैं। अब जिन जातकों को सीधा मेरा मोबाइल नम्बर जो कि 9413156400 है, मिल जाता है तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर लेते हैं, कई बार मेरे पुराने जातक बातचीत में कह देते हैं कि आप सिद्धार्थ जोशीजी की वेबसाइट पर जाकर देख लीजिए, पूरी जानकारी मिल जाएगी। मैंने अपनी वेबसाइट पर डेडीकेटेट पेज बना रखे हैं, जहां पर हर नए जातक को मेरे बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।
अब नए सिद्धार्थ जोशी के प्रादुर्भाव और मेरी वेबसाइट हैक होने के करीबी संयोग ने यह गड़बड़ की कि एक तरफ गूगल ने मेरी वेबसाइट को पैनलाइज किया और जयपुर वाले ज्योतिषी की वेबसाइट संयोगपूर्वक ठीक उन्हीं कीवर्ड्स के साथ प्रकट हुई, तो जातक सहज रूप से जयपुर वाले पंडिजी की वेबसाइट पर पहुंचने लगे। जैसा कि तकनीकी विषयों के जानकार बताते हैं कि एक जैसे कीवर्ड होने और मेरी वेबसाइट के हैक होने पर ट्रेफिक सीधा जयपुर वाले ज्योतिषी की वेबसाइट पर ट्रांसफर होना स्वाभाविक है। इसमें यह भी नहीं कह सकते कि गूगल गच्चा खा गया, जब मेरी वेबसाइट हैकर ने उड़ा दी तो जयपुर वाला विकल्प सहज रूप से सामने रह जाता है।
यह पोस्ट केवल उन जातl̥कों के लिए लिख रहा हूं, जो गलती से https://siddharthjoshi.com/ पर पहुंच रहे हैं।
मेरी वेबसाइट का नाम कभी भी मेरे नाम पर नहीं था, इसे शुरू से https://theastrologyonline.com से बनाया गया था। दूसरा महत्वपूर्ण अंतर है कि मेरा मूल नाम SIDHARTH JOSHI है और मैं अपना पूरा नाम अपने पिता का नाम जोड़कर लिखता हूं, जो ज्योतिषी सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी है और अंग्रेजी में ASTROLOGER SIDHARTH JAGANNATH JOSHI है। जबकि जयपुर वाले ज्योतिषी अपना नाम SIDDHARTH JOSHI JI लिखते हैं और उन्होंने इसी नाम से अपनी वेबसाइट बनाई है।
जब भी गूगल पर कोई सर्च करता है BEST ASTROLOGER IN INDIA या फिर TOP ASTROLOGER IN INDIA या फिर KP ASTROLOGER IN INDIA या ASTROLOGER SIDHARTH तो सितम्बर 2023 से पहले केवल मेरा ही नाम सबसे ऊपर आता रहा है। यह भी अधिकांशत: वेबसाइट के पाठकों और रेफरेंस के कारण हुआ। परन्तु मेरी वेबसाइट हैक होने के बाद लंबे समय तक पैनलाइज रहने से करीब साढ़े तीन हजार ऑनलाइन लिंक तथा 70 से अधिक संदर्भ सूचनाएं, जिन्हें गूगल अपने यूजर्स को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए इस्तेमाल करता था, सभी गूगल से हट गए। कालांतर में वेबसाइट को हैकर से छुड़ाया गया और लेखों को पुन: रिस्टोर किया गया। इसमें लगभग एक साल का समय लग गया। इस कारण रिस्टोर का लाभ नहीं मिल पाया और मैं रैंकिंग में बहुत पीछे चला गया। चूंकि 2007 से ऑलाइन लिख रहा हूं और मेरी वेबसाइट की गूगल ऑथेरिटी बहुत ऊंची रही है, इस कारण गूगल ने मुझे धीरे धीरे फिर से स्थापित तो कर दिया, लेकिन इन दो सालों में नए ज्योतिषी द्वारा ठीक उन्हीं कीवर्ड को इस्तेमाल कर जो डैमेज किया गया है, उसका दुष्परिणाम अब भी दिखाई देता है।
मुझे इन जयपुर वाले ज्योतिषी की जानकारी ही नहीं थी, मेरे ही पुराने जातक ने कुछ दिन पहले मुझे संदेश किया और बाद में कॉल करके पूरी जानकारी दी और आग्रह किया कि मैं अपनी वेबसाइट पर इस बारे में लिखूं। हुआ ऐसा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई जातकों को मेरे बारे में बताया, लेकिन उन जातकों ने मेरे मित्र को खराब फीडबैक दिया। पहले तो पुराने जातक ने सोचा कि हो सकता है कि सिद्धार्थजी नए जातक को सही से हैंडल नहीं कर पाए, लेकिन एक बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा ऐसा ही फीडबैक ला रहे थे, तो उन्होंने पता किया कि नए लोगों ने कहां संपर्क किया था। इसी से उन्होंने स्पष्ट हो पाया कि नए जातक गलत पते पर पहुंच रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने मुझसे संपर्क कर पूरी जानकारी दी। जयपुर वाले ज्योतिषी की निजी जानकारी भी बहुत स्पष्ट नहीं दी गई है। केवल एक तस्वीर है, जो फोटोशॉप आर्ट से आल्टर की गई है।
ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं स्पष्ट करूं कि मैं ज्योतिषी सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी, राजस्थान के बीकानेर शहर से हूं, न कि जयपुर से। और मेरा मोबाइल नम्बर 9413156400 है, एक अन्य नम्बर है, लेकिन वह मैं प्रोफेशनली कम इस्तेमाल करता हूं। मैं अपना नाम अंग्रेजी में ASTROLOGER SIDHARTH लिखता हूं, न कि SIDDHARTH JOSHI.
अगर आप मेरे पुराने जातक हैं, तो अपने नए परिचितों को मेरे बारे में बताने के साथ यह लेख जरूर भेजें, ताकि गलफत की गुंजाइश न रहे। बेहतर है कि मेरे मोबाइल नम्बर 9413156400 को सुरक्षित रखें और इसे ही शेयर करें, इससे ऑनलाइन गलती की गुंजाइश बहुत कम हो जाती है।



