Home Astrology Kundli Horoscope सपनों का अर्थ Meaning of Dreams

सपनों का अर्थ Meaning of Dreams

dreams in astrology psychological analysis

सपनों का ज्‍योतिषीय एवं मनोवैज्ञानिक अर्थ meaning of dreams astrological as well as psychoanalysis

वातावरण में परिवर्तन के दौरान अथवा किसी हादसे अथवा दिमाग को प्रभावित करने वाली घटनाओं के बाद हर किसी को विशिष्‍ट सपने आते हैं। क्‍या है इन सपनों का अर्थ, क्‍या मतलब निकाल सकते हैं सपनों का, क्‍या ऐसे सपने भविष्‍य के बारे में कुछ जानकारी देते हैं? सपने तो हमें हमेशा आते हैं, लेकिन अच्‍छी नींद के बाद उठने पर हम उन सपनों को भूल जाते हैं। जो सपने याद रह गए हैं, क्‍या उनका कुछ अर्थ है। यहां इस लेख में हम बात कर रहे हैं सपने और उनके अर्थ की (Meaning of dreams)। यहां सपनों का ज्‍योतिषीय और मनोवैज्ञानिक विश्‍लेषण (astrological as well as psychoanalysis) करने का प्रयास किया गया है।

केवल उन्‍हीं सपनों को सच्‍चा माना जाए, जब जातक स्‍वस्‍थ हो, भोर में उसने सपना देखा हो और किसी अन्‍य घटना या जानकारी से प्रभावित न हुआ हो। किसी प्रकार का मानसिक आघात (चाहे वह हल्‍का हो या भारी) नीचे दिए गए सपनों का अर्थ निरर्थक कर सकता है या बदल सकता है। हवा में उड़ने (flying), ऊंचाई से गिरने (Falling from top), दम घुटने (chocking), चोट लगने, रक्‍त बहने (Bleeding) और ऐसे ही पचासों तरह के स्‍वप्‍न हमें सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं कि बिना किसी लॉजिक या बिना किसी पूर्व घटना के इस प्रकार के सपने हमें क्‍या कहना चाहते हैं।

हम जानते हैं कि हमारे सक्रिय मस्तिष्‍क के साथ एक अवचेतन मन भी लगातार काम कर रहा है। ऐसे में हमारी खोज सामान्‍य भौतिक नियमों से इतर पराभौतिक संकेतों तक फैल जाती है। ज्‍योतिषी के पास भी ऐसे पचासों सवाल आते हैं कि पिछली रात मैंने सपने में सांप देखा। इसका क्‍या अर्थ हो सकता है?

हालांकि परम्‍परागत ज्‍योतिष शास्‍त्र में कहीं भी स्‍वप्‍न को लेकर एक सूत्र में जानकारियां पिरोई नहीं गई हैं, फिर भी किसी एक ग्रंथ में एक संकेत का तो किसी दूसरे ग्रंथ में‍ किसी दूसरे संकेत का विवरण दिया गया है। पश्चिम के मनोविज्ञानी सिग्‍मंड फ्रायड (Psychologist Sigmond freud) ने तो मनोविश्‍लेषण (Psychoanalysis) पुस्‍तक में इस बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है। पुस्‍तक का एक भाग पूरी तरह सपनों के विश्‍लेषण पर ही आधारित कर दिया गया है। फ्रायड की अधिकांश धारणाएं यौन विकारों (Sexual disorder) से शुरू होकर वहीं पर खत्‍म होती दिखाई देती हैं, वहीं कार्ल जुंग कुछ आगे निकलकर वास्‍तव में अवचेतन तक पहुंचते हैं।

यहां जुंग (Carl gustav Jung) हमें बताते हैं कि केवल यौन क्रियाएं ही नहीं बल्कि जीवन से जुड़े ऐसे बहुत से पहलु जो हमारे सक्रिय मस्तिष्‍क (Active mind) की पहुंच से बाहर हैं, उन्‍हें अवचेतन अपने स्‍तर पर ध्‍यान रखता है और भूतकाल की किसी स्‍मृति अथवा भविष्‍य के किसी संकेत के रूप में स्‍वप्‍न विकल्‍प पेश करते हैं। जैसे कि अगर आप चिल्‍ला नहीं पा रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप अपनी क्षमताओं को पूरा इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में हमारा अवचेतन सपने में हमें यह संकेत देगा। भले ही प्राचीन पुस्‍तकों ने एक विशिष्‍ट विषय के रूप में स्‍वप्‍न को पेश नहीं किया है, फिर भी जनमानस में हमेशा से कुछ विचार स्‍पष्‍ट रहे हैं। बहुत सालों तक स्‍वप्‍न और धारणाओं तथा उसके ज्‍योतिषीय अथवा मनोवैज्ञानिक अथवा पराभौतिक अर्थों को समझने का प्रयास करते हैं। यहां मैं कुछ ऐसे स्‍वप्‍नों पर चर्चा करूंगा, जिनके बारे में आमतौर पर अधिक सवाल पूछे जाते हैं।

आकाश से गिरना (falling from sky)

जनमासन में इस स्‍वप्‍न का अर्थ यह लगाया जाता है कि जातक की मानहानि होगी अथवा नई चिंताएं सामने आएंगी। प्रकारान्‍तर से यह भी माना जाता है कि जिन जातकों को वात रोग विकार (Gastric Problem) की समस्‍या होती है, उन्‍हें इस प्रकार के स्‍वप्‍न अधिक आते हैं। ज्‍योतिषीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो राहू की दशा की शुरूआत में ऐसे स्‍वप्‍न आते हैं। वहीं केवल आकाश दिखाई देने पर जातक की तरक्‍की होती है और आकाश में भ्रमण करने पर मान सम्‍मान मिलता है।

खुद को मृत देखना (Find his own dead body)

इस स्‍वप्‍न का अर्थ यह लगाया जाता है कि जातक की आयु में वृद्धि होगी। मनोवैज्ञानिक रूप से यह माना जा सकता है कि जातक खुद के स्‍वास्‍थ्‍य (Health) या कहें जीवन के प्रति अधिक सचेत हो जाता है। ऐसे में उसका अवचेतन वर्तमान जीवन पद्धति से अपने मरने तक के काल की गणना कर अंत समय दिखा देता है। ज्‍योतिषीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो जिस जातक की कुण्‍डली में लग्‍न अथवा आठवें भाव से संबंधित दशा आएगी, वह ऐसा स्‍वप्‍न देखेगा।

अस्‍त्र शस्‍त्र देखना (Weapons)

अर्से तक एक के बाद दूसरी समस्‍या और दुख से निपट रहे व्‍यक्ति को ऐसा स्‍वप्‍न आता है। ज्‍योतिषीय दृष्टिकोण से बारहवें भाव में बुध (Mercury) होने पर ऐसा स्‍वप्‍न आने की संभावना अधिक होती है। जब गोचर (Transit) में बुध की स्थिति सुधरती है तो दुख और समस्‍याएं कम होने की संभावना बनती है। ऐसा स्‍वप्‍न आने के बाद दुख और तकलीफ की मात्रा कम हो जाती है। यह सकारात्‍मक संकेत देता है। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी जब जातक अपनी समस्‍याओं से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता होगा, तभी ऐसे स्‍वप्‍न आते होंगे।

इंद्रधनुष देखना (Rainbow)

जिस जातक की कुण्‍डली में कारक ग्रह, भाग्‍येश, गुरु अथवा शुक्र की दशा शुरू हो रही हो, उन्‍हें ऐसे स्‍वप्‍न आना स्‍वाभाविक है। जीवन में बड़े और सकारात्‍मक परिवर्तन का दौर होता है। ऐसी स्थि‍ति में एक से अधिक नई संभावनाओं (New projects) के द्वार खुल रहे होते हैं। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी नई संभावनाओं का स्‍वागत इसी कोण से हो सकता है। जनमानस में इसका अर्थ भावी जीवन में आने वाले परिवर्तन के तौर पर लगाया जाता है। इसी प्रकार तंबू दिखाई देने पर नया काम शुरू करने की योजना बनती है।

युवतियां (Girls)

किसी प्रेमी को सपने में प्रेमिका दिखाई दे तो यह उसकी तात्‍कालिक मानसिक स्थिति हो सकती है, लेकिन ऐसी युवती दिखाई दे जिसे जातक जानता नहीं है। बस आभास हो कि कोई नवयौवना खड़ी दिखाई दे रही है, तो यह नए प्रेम संबंध की शुरूआत का संकेत है।

तितली दिखाई दे तो प्रेम संबंध में सफलता भी मिलती है। स्त्रियों का लहंगा दिखाई देने दांपत्‍य सुख में बढ़ोतरी होती है। खरगोश दिखाई देने पर स्‍त्री से मिलाप होता है। पान खाने से प्रिय से और बर्फ खाने से प्रियतमा से मिलाप होता है। छोटी कन्‍या (Baby girl) दिखाई देने पर तीर्थ यात्रा होती है।

अगर घुंघट दिखाई दे तो नया कारोबार शुरू होता है। केवल सुंदरी दिखाई दे तो धन मिलता है। सगाई (Engagement) होते हुए सपना दिखे तो मान लीजिए कि विवाह में अभी और विलंब होगा। अगर डोली दिखाई दे तो कोई परेशानी सामने आकर खड़ी होगी। रखैल दिखाई दे तो संतान सुख में कमी आती है। विधवा स्‍त्री दिखाई दे तो व्‍यापार में हानि होती है।

धनदायक (Money Makeing)

कुछ सपने निश्चित तौर पर धन दिलाने वाले होते हैं। मसलन स्‍वप्‍न में चरखा, बालू, मछली, महात्‍मा, समुद्र, तोता, पपीता, कमल अथवा खरबूजा दिखाई देना धन दिलाता है। स्‍वप्‍न में थन स्‍पर्श करना, भरी हुई दुकान देखना, धन देखना, नृत्‍य देखना, जिंदा जलना, किसी का जनाजा देखना, खुद अंगूठी पहनना, ईमारत बनाना जातक को धन दिलाते हैं। स्‍त्री को कढ़ाई करते हुए देखने पर प्रेम अथवा व्‍यापार में सफलता मिलती है।

नकारात्‍मक संकेत (Nagative)

सपने में अतिथि (Guest) दिखाई देने पर आकस्मिक विपत्ति, अंधेरा दिखने पर दुख और आग जलाकर पकड़ने पर व्‍यर्थ का व्‍यय होता है। आलू दिखने पर मुसीबत आती है, ऑपरेशन दिखाई देने पर रोग के चिन्ह उभरते हैं, ईंजन दिखाई देने पर योजनाएं विफल हो जाती हैं।

ऊंट (Camel)  दिखाई देने पर अंग घात होता है, उल्‍लू दिखाई देने पर शोक होता है, कैंची चलाने अथवा कौआ बोलते दिखे तो व्‍यर्थ विवाद होता है, कोढ़ी दिखाई दे तो रोग का संकेत है, कीचड़ में फंसने पर कष्‍ट और व्‍यय बढ़ता है। कटा सिर (Choped head) दिखने पर चिंता और परेशानी बढ़ती है।


कुछ संकेतों के अर्थ हमें लोक मान्‍यताओं और कुछ शास्‍त्रों तो कुछ प्राचीन साहित्‍य में भी मिलते हैं। यहां ऐसे कुछ संकेतों का कंपाइलेशन किया गया है।

  • तमाचा मारना- शत्रु पर विजय
  • उत्सव मनाते हुए देखना- शोक होना
  • दवात दिखाई देना- धन आगमन
  • नक्शा देखना- किसी योजना में सफलता
  • नमक देखना- स्वास्थ्य में लाभ
  • कोर्ट-कचहरी देखना- विवाद में पडऩा
  • पगडंडी देखना- समस्याओं का निराकरण
  • त्रिशूल देखना- शत्रुओं से मुक्ति
  • तारामंडल देखना- सौभाग्य की वृद्धि
  • ताश देखना- समस्या में वृद्धि
  • तीर दिखाई देना- लक्ष्य की ओर बढऩा
  • सूखी घास देखना- जीवन में समस्या
  • भगवान शिव को देखना- विपत्तियों का नाश
  • किसी रिश्तेदार को देखना- उत्तम समय की शुरुआत
  • दंपत्ति को देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
  • शत्रु देखना- उत्तम धनलाभ
  • दीपक जलाना- नए अवसरों की प्राप्ति
  • आसमान में बिजली देखना- कार्य-व्यवसाय में स्थिरता
  • मांस देखना- आकस्मिक धन लाभ
  • विदाई समारोह देखना- धन-संपदा में वृद्धि
  • टूटा हुआ छप्पर देखना- गड़े धन की प्राप्ति के योग
  • पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत
  • शिशु को चलते देखना- रुके हुए धन की प्राप्ति
  • फल की गुठली देखना- शीघ्र धन लाभ के योग
  • दस्ताने दिखाई देना- अचानक धन लाभ
  • शेरों का जोड़ा देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
  • मैना देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
  • सफेद कबूतर देखना- शत्रु से मित्रता होना
  • बिल्लियों को लड़ते देखना- मित्र से झगड़ा
  • सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
  • मधुमक्खी देखना- मित्रों से प्रेम बढऩा
  • खच्चर दिखाई देना- धन संबंधी समस्या
  • रोता हुआ सियार देखना- दुर्घटना की आशंका
  • समाधि देखना- सौभाग्य की प्राप्ति
  • गोबर दिखाई देना- पशुओं के व्यापार में लाभ
  • चूड़ी दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
  • दियासलाई जलाना- धन की प्राप्ति
  • सीना या आंख खुजाना- धन लाभ
  • सूखा जंगल देखना- परेशानी होना
  • मुर्दा देखना- बीमारी दूर होना
  • आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना
  • जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना
  • जुआ खेलना- व्यापार में लाभ
  • धन उधार देना- अत्यधिक धन की प्राप्ति
  • चंद्रमा देखना- सम्मान मिलना
  • चील देखना- शत्रुओं से हानि
  • स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
  • चिडिय़ा को रोते देखता- धन-संपत्ति नष्ट होना
  • चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
  • चांदी देखना- धन लाभ होना
  • दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
  • कैंची देखना- घर में कलह होना
  • सुपारी देखना- रोग से मुक्ति
  • लाठी देखना- यश बढऩा
  • खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना
  • खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना
  • फल-फूल खाना- धन लाभ होना
  • सोना मिलना- धन हानि होना
  • शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी परिजन की मृत्यु के योग
  • कौआ देखना- किसी की मृत्यु का समाचार मिलना
  • धुआं देखना- व्यापार में हानि
  • चश्मा लगाना- ज्ञान में बढ़ोत्तरी
  • भूकंप देखना- संतान को कष्ट
  • रोटी खाना- धन लाभ और राजयोग
  • पेड़ से गिरता हुआ देखना- किसी रोग से मृत्यु होना
  • श्मशान में शराब पीना- शीघ्र मृत्यु होना
  • रुई देखना- निरोग होने के योग
  • कुत्ता देखना- पुराने मित्र से मिलन
  • सफेद फूल देखना- किसी समस्या से छुटकारा
  • उल्लू देखना- धन हानि होना
  • सफेद सांप काटना- धन प्राप्ति
  • लाल फूल देखना- भाग्य चमकना
  • नदी का पानी पीना- सरकार से लाभ
  • धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना- यश में वृद्धि व पदोन्नति
  • कोयला देखना- व्यर्थ विवाद में फंसना
  • जमीन पर बिस्तर लगाना- दीर्घायु और सुख में वृद्धि
  • घर बनाना- प्रसिद्धि मिलना
  • घोड़ा देखना- संकट दूर होना
  • घास का मैदान देखना- धन लाभ के योग
  • दीवार में कील ठोकना- किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ
  • दीवार देखना- सम्मान बढऩा
  • बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना
  • मृत व्यक्ति को पुकारना- विपत्ति एवं दु:ख मिलना
  • मृत व्यक्ति से बात करना- मनचाही इच्छा पूरी होना
  • मोती देखना- पुत्री प्राप्ति
  • लोमड़ी देखना- किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना
  • अनार देखना- धन प्राप्ति के योग
  • गड़ा धन दिखाना- अचानक धन लाभ
  • आंखों में काजल लगाना- शारीरिक कष्ट होना
  • स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु
  • सूखा हुआ बगीचा देखना- कष्टों की प्राप्ति
  • मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा
  • पतला बैल देखना – अनाज महंगा होगा
  • भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय
  • राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना
  • पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी का प्रकोप होना
  • पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना
  • तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना
  • पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
  • थूक देखना- परेशानी में पडऩा
  • हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी
  • स्वयं को उड़ते हुए देखना- किसी मुसीबत से छुटकारा
  • छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा
  • स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति
  • किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना
  • लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति के योग
  • चंद्रमा को टूटते हुए देखना- कोई समस्या आना
  • चंद्रग्रहण देखना- रोग होना
  • चींटी देखना- किसी समस्या में पढऩा
  • चक्की देखना- शत्रुओं से हानि
  • दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
  • खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
  • बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना
  • खाई देखना- धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति
  • धुआं देखना- व्यापार में हानि
  • भूकंप देखना- संतान को कष्ट
  • सुराही देखना- बुरी संगति से हानि
  • चश्मा लगाना- ज्ञान बढऩा
  • सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा
  • अर्थी देखना- बीमारी से छुटकारा
  • झरना देखना- दु:खों का अंत होना
  • बिजली गिरना- संकट में फंसना
  • चादर देखना- बदनामी के योग
  • जलता हुआ दीया देखना- आयु में वृद्धि
  • धूप देखना- पदोन्नति और धनलाभ
  • डाकिया देखना – दूर के रिश्तेदार से मिलना
  • रत्न देखना- व्यय एवं दु:ख
  • चेक लिखकर देना- विरासत में धन मिलना
  • कुएं में पानी देखना- धन लाभ
  • आकाश देखना    – पुत्र प्राप्ति
  • अस्त्र-शस्त्र देखना- मुकद्में में हार
  • इंद्रधनुष देखना – उत्तम स्वास्थ्य
  • कब्रिस्तान देखना- समाज में प्रतिष्ठा
  • कमल का फूल देखना- रोग से छुटकारा
  • सुंदर स्त्री देखना- प्रेम में सफलता
  • चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
  • कुआं देखना- सम्मान बढऩा
  • गुरु दिखाई देना – सफलता मिलना
  • गोबर देखना- पशुओं के व्यापार में लाभ
  • देवी के दर्शन करना- रोग से मुक्ति
  • चाबुक दिखाई देना- झगड़ा होना
  • चुनरी दिखाई देना- सौभाग्य की प्राप्ति
  • छुरी दिखना- संकट से मुक्ति
  • बालक दिखाई देना- संतान की वृद्धि
  • बाढ़ देखना- व्यापार में हानि
  • जाल देखना- मुकद्में में हानि
  • जेब काटना- व्यापार में घाटा
  • चंदन देखना- शुभ समाचार मिलना
  • जटाधारी साधु देखना- अच्छे समय की शुरुआत
  • स्वयं की मां को देखना- सम्मान की प्राप्ति
  • फूलमाला दिखाई देना- निंदा होना
  • जुगनू देखना- बुरे समय की शुरुआत
  • टिड्डी दल देखना- व्यापार में हानि
  • डाकघर देखना    – व्यापार में उन्नति
  • डॉक्टर को देखना- स्वास्थ्य संबंधी समस्या
  • ढोल दिखाई देना- किसी दुर्घटना की आशंका
  • सांप दिखाई देना- धन लाभ
  • तपस्वी दिखाई देना- दान करना
  • तर्पण करते हुए देखना- परिवार में किसी बुुजुर्ग की मृत्यु
  • दूध देखना- आर्थिक उन्नति
  • मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना
  • नदी देखना- सौभाग्य वृद्धि
  • नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
  • नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
  • नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
  • पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
  • पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
  • फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
  • गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
  • वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
  • बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
  • स्वयं की बहन देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
  • भाई को देखना- नए मित्र बनना
  • भीख मांगना- धन हानि होना
  • शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
  • स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
  • रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
  • पैसा दिखाई देना- धन लाभ
  • स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
  • पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा
  • स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना
  • हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
  • मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
  • कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
  • कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
  • अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
  • कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना मिलना
  • छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
  • चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति
  • तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
  • भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग
  • इलाइची देखना – मान-सम्मान की प्राप्ति
  • खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
  • गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
  • शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
  • हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति
  • कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
  • सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
  • दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
  • चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
  • अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना
  • आकाश में उडऩा- लंबी यात्रा करना
  • आकाश से गिरना- संकट में फंसना
  • आम खाना- धन प्राप्त होना
  • अनार का रस पीना- प्रचुर धन प्राप्त होना
  • ऊँट को देखना- धन लाभ
  • ऊँट की सवारी- रोगग्रस्त होना
  • सूर्य देखना- खास व्यक्ति से मुलाकात
  • आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना
  • घोड़े पर चढऩा- व्यापार में उन्नति होना
  • घोड़े से गिरना- व्यापार में हानि होना
  • आंधी-तूफान देखना- यात्रा में कष्ट होना
  • दर्पण में चेहरा देखना- किसी स्त्री से प्रेम बढऩा
  • ऊँचाई से गिरना- परेशानी आना
  • बगीचा देखना- खुश होना
  • बारिश होते देखना- घर में अनाज की कमी
  • सिर के कटे बाल देखना- कर्ज से छुटकारा
  • बर्फ देखना- मौसमी बीमारी होना
  • बांसुरी बजाना- परेशान होना
  • स्वयं को बीमार देखना- जीवन में कष्ट
  • बाल बिखरे हुए देखना- धन की हानि
  • सुअर देखना- शत्रुता और स्वास्थ्य संबंधी समस्या
  • बिस्तर देखना- धनलाभ और दीर्घायु होना
  • बुलबुल देखना- विद्वान व्यक्ति से मुलाकात
  • भैंस देखना- किसी मुसीबत में फंसना
  • बादाम खाना- धन की प्राप्ति
  • अंडे खाना- पुत्र प्राप्ति
  • स्वयं के सफेद बाल देखना- आयु बढ़ेगी
  • बिच्छू देखना- प्रतिष्ठा प्राप्त होगी
  • पहाड़ पर चढऩा- उन्नति मिलेगी
  • फूल देखना- प्रेमी से मिलन
  • शरीर पर गंदगी लगाना- धन प्राप्ति के योग
  • पिंजरा देखना- कैद होने के योग
  • पुल पर चलना- समाज हित में कार्य करना
  • प्यास लगना- लोभ बढऩा
  • पान खाना- सुंदर स्त्री की प्राप्ति
  • पानी में डूबना- अच्छा कार्य करना
  • तलवार देखना- शत्रु पर विजय
  • हरी सब्जी देखना- प्रसन्न होना
  • तेल पीना- किसी भयंकर रोग की आशंका
  • तिल खाना- दोष लगना
  • तोप देखना- शत्रु नष्ट होना
  • तीर चलाना- इच्छा पूर्ण होना
  • तीतर देखना- सम्मान में वृद्धि
  • स्वयं को हंसते हुए देखना- किसी से विवाद होना
  • स्वयं को रोते हुए देखना- प्रसन्नता प्राप्त होना
  • तरबूज खाते हुए देखना- किसी से दुश्मनी होगी
  • तालाब में नहाना- शत्रु से हानि
  • जहाज देखना- दूर की यात्रा होगी
  • झंडा देखना- धर्म में आस्था बढ़ेगी
  • धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग

इनमें से अधिकांश विश्‍लेषण लोकमान्‍यताओं पर आधारित हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो हमारे पुराने ग्रंथों में भी वर्णित है। इन्‍हें संभावित संकेतों के रूप में तो देखा जा सकता है, लेकिन ठोस फलोदश नहीं माना जा सकता।


शुभ स्वप्न एवं उनके फल

(1) स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति
(2) चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
(3) पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत
(4) शिशु को चलते देखना- रुके हुए धन की प्राप्ति
(5) फल की गुठली देखना- शीघ्र धन लाभ के योग
(6) पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
(7) हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी
(8) खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
(9) बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना
(10) खाई देखना- धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति
(11) चश्मा लगाना- ज्ञान बढऩा
(12) मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा
(13) पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना
(14) तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना
(15) दीपक जलाना- नए अवसरों की प्राप्ति
(16) आसमान में बिजली देखना- कार्य-व्यवसाय में स्थिरता
(17) मांस देखना- आकस्मिक धन लाभ
(18) विदाई समारोह देखना- धन-संपदा में वृद्धि
(19) टूटा हुआ छप्पर देखना- गड़े धन की प्राप्ति के योग
(20) सफेद कबूतर देखना- शत्रु से मित्रता होना
(21) मधुमक्खी देखना- मित्रों से प्रेम बढऩा
(22) दस्ताने दिखाई देना- अचानक धन लाभ
(23) शेरों का जोड़ा देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
(24) मैना देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
(25) आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना
(26) जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना
(27) जुआ खेलना- व्यापार में लाभ
(28) खच्चर दिखाई देना- धन संबंधी समस्या
(29) समाधि देखना- सौभाग्य की प्राप्ति
(30) स्वयं को उड़ते हुए देखना- किसी मुसीबत से छुटकारा
(31) किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना
(32) लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति के योग
(33) गोबर दिखाई देना- पशुओं के व्यापार में लाभ
(34) सुपारी देखना- रोग से मुक्ति
(35) लाठी देखना- यश बढऩा
(36) खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना
(37) दियासलाई जलाना- धन की प्राप्ति
(38) सीना या आंख खुजाना- धन लाभ
(39) मुर्दा देखना- बीमारी दूर होना
(40) चूड़ी दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
(41) धन उधार देना- अत्यधिक धन की प्राप्ति
(42) चंद्रमा देखना- सम्मान मिलना
(43) चांदी देखना- धन लाभ होना
(44) खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना
(45) फल-फूल खाना- धन लाभ होना
(46) चश्मा लगाना- ज्ञान में बढ़ोत्तरी
(47) लाल फूल देखना- भाग्य चमकना
(48) सफेद फूल देखना- किसी समस्या से छुटकारा
(49) सफेद सांप काटना- धन प्राप्ति
(50) नदी का पानी पीना- सरकार से लाभ
(51) रोटी खाना- धन लाभ और राजयोग
(52) रुई देखना- निरोग होने के योग
(53) कुत्ता देखना- पुराने मित्र से मिलन
(54) धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना- यश में वृद्धि व पदोन्नति
(55) जमीन पर बिस्तर लगाना- दीर्घायु और सुख में वृद्धि
(56) घर बनाना- प्रसिद्धि मिलना
(57) घोड़ा देखना- संकट दूर होना
(58) मोती देखना- पुत्री प्राप्ति
(59) अनार देखना- धन प्राप्ति के योग
(60) गड़ा धन दिखाना- अचानक धन लाभ
(61) बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना
(62) मृत व्यक्ति से बात करना- मनचाही इच्छा पूरी होना
(63) अर्थी देखना- बीमारी से छुटकारा
(64) घास का मैदान देखना- धन लाभ के योग
(65) दीवार में कील ठोकना- किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ
(66) दीवार देखना- सम्मान बढऩा
(67) झरना देखना- दुखों का अंत होना
(68) जलता हुआ दीया देखना- आयु में वृद्धि
(69) धूप देखना- पदोन्नति और धनलाभ
(70) चेक लिखकर देना- विरासत में धन मिलना
(71) कुएं में पानी देखना- धन लाभ
(72) आकाश देखना- पुत्र प्राप्ति
(73) गोबर देखना- पशुओं के व्यापार में लाभ
(74) सुंदर स्त्री देखना- प्रेम में सफलता
(75) चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
(76) कुआं देखना- सम्मान बढऩा
(77) गुरु दिखाई देना- सफलता मिलना
(78) इंद्रधनुष देखना- उत्तम स्वास्थ्य
(79) कब्रिस्तान देखना- समाज में प्रतिष्ठा
(80) कमल का फूल देखना- रोग से छुटकारा
(81) देवी के दर्शन करना- रोग से मुक्ति
(82) चुनरी दिखाई देना- सौभाग्य की प्राप्ति
(83) छुरी दिखना- संकट से मुक्ति
(84) बालक दिखाई देना- संतान की वृद्धि
(85) चंदन देखना- शुभ समाचार मिलना
(86) जटाधारी साधु देखना- अच्छे समय की शुरुआत
(87) त्रिशूल देखना- शत्रुओं से मुक्ति
(88) तारामंडल देखना- सौभाग्य की वृद्धि
(89) सांप दिखाई देना- धन लाभ
(90) तपस्वी दिखाई देना- दान करना
(91) डाकिया देखना – दूर के रिश्तेदार से मिलना
(92) तमाचा मारना- शत्रु पर विजय
(93) दवात दिखाई देना- धन आगमन
(94) स्वयं की मां को देखना- सम्मान की प्राप्ति
(95) डाकघर देखना – व्यापार में उन्नति
(96) नक्शा देखना- किसी योजना में सफलता
(97) नमक देखना- स्वास्थ्य में लाभ
(98) पगडंडी देखना- समस्याओं का निराकरण
(99) किसी रिश्तेदार को देखना- उत्तम समय की शुरुआत
(100) दंपत्ति को देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
(101) शत्रु देखना- उत्तम धनलाभ
(102) ताश देखना- समस्या में वृद्धि
(103) तीर दिखाई देना- लक्ष्य की ओर बढऩा
(104) सूखी घास देखना- जीवन में समस्या
(105) भगवान शिव को देखना- विपत्तियों का नाश
(106) नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
(107) पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
(108) दूध देखना- आर्थिक उन्नति
(109) मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना
(110) नदी देखना- सौभाग्य वृद्धि
(111) नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
(112) बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
(113) स्वयं की बहन देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
(114) पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
(115) फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
(116) गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
(117) वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
(118) स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
(119) पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा
(120) स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना
(121) भाई को देखना- नए मित्र बनना
(122) शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
(123) स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
(124) रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
(125) पैसा दिखाई देना- धन लाभ
(126) तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
(127) इलाइची देखना – मान-सम्मान की प्राप्ति
(128) मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
(129) कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
(130) छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
(131) चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति
(132) कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
(133) दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
(134) खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
(135) गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
(136) शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
(137) हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति
(138) ऊँट को देखना- धन लाभ
(139) सूर्य देखना- खास व्यक्ति से मुलाकात
(140) अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना
(141) आकाश में उडऩा- लंबी यात्रा करना
(142) आम खाना- धन प्राप्त होना
(143) अनार का रस पीना- प्रचुर धन प्राप्त होना
(144) चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
(145) आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना
(146) घोड़े पर चढऩा- व्यापार में उन्नति होना
(147) दर्पण में चेहरा देखना- किसी स्त्री से प्रेम बढऩा
(148) बगीचा देखना- खुश होना
(149) सिर के कटे बाल देखना- कर्ज से छुटकारा
(150) बिस्तर देखना- धनलाभ और दीर्घायु होना
(151) बुलबुल देखना- विद्वान व्यक्ति से मुलाकात
(152) स्वयं को हंसते हुए देखना- किसी से विवाद होना
(153) स्वयं को रोते हुए देखना- प्रसन्नता प्राप्त होना
(154) फूल देखना- प्रेमी से मिलन
(155) शरीर पर गंदगी लगाना- धन प्राप्ति के योग
(156) पुल पर चलना- समाज हित में कार्य करना
(157) प्यास लगना- लोभ बढऩा
(158) पान खाना- सुंदर स्त्री की प्राप्ति
(159) पानी में डूबना- अच्छा कार्य करना
(160) धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग
(161) बादाम खाना- धन की प्राप्ति
(162) अंडे खाना- पुत्र प्राप्ति
(163) स्वयं के सफेद बाल देखना- आयु बढ़ेगी
(164) बिच्छू देखना- प्रतिष्ठा प्राप्त होगी
(165) पहाड़ पर चढऩा- उन्नति मिलेगी
(166) तलवार देखना- शत्रु पर विजय
(167) हरी सब्जी देखना- प्रसन्न होना
(168) तोप देखना- शत्रु नष्ट होना
(169) तीर चलाना- इच्छा पूर्ण होना
(170) तीतर देखना- सम्मान में वृद्धि
(171) तरबूज खाते हुए देखना- किसी से दुश्मनी होगी
(172) जहाज देखना- दूर की यात्रा होगी
(173) झंडा देखना- धर्म में आस्था बढ़ेगी

अशुभ स्वप्न एवं उनके फल

(1) छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा
(2) चंद्रमा को टूटते हुए देखना- किसी आकस्मिक समस्या का आना
(3) चंद्रग्रहण देखना- बीमार पड़ना
(4) आंखों में काजल लगाना- शारीरिक पीड़ा होना
(5) रोता हुआ सियार देखना- दुर्घटना की संभावना
(6) चक्की देखना- शत्रुओं के हाथों नुकसान
(7) दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
(8) धुआं देखना- व्यापार में नुकसान उठाना
(9) भूकंप देखना- संतान को कष्ट
(10) स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु का समाचार मिलना
(11) सूखा हुआ बगीचा देखना- बड़ा भारी कष्ट होना
(12) भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय
(13) राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना
(14) पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी से पीड़ित होना
(15) थूक देखना- परेशानी में पडऩा
(16) चिडिय़ा को रोते देखता- कंगाल होना
(17) दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
(18) कैंची देखना- घर में कलह होना
(19) चींटी देखना- किसी समस्या में उलझना
(20) सुराही देखना- बुरी संगति से नुकसान होना
(21) बिल्लियों को लड़ते देखना- मित्र से झगड़ा
(22) सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि होना
(23) लोमड़ी देखना- किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना
(24) सूखा जंगल देखना- किसी कारण से परेशानी का आना
(25) चील देखना- शत्रुओं से भय
(26) स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
(27) सोना मिलना- धन की हानि
(28) कौआ देखना- किसी संबंधी की मृत्यु का समाचार मिलना
(29) धुआं देखना- व्यापार में हानि
(30) भूकंप देखना- संतान को कष्ट
(31) श्मशान में शराब पीना- शीघ्र मृत्यु होना
(32) उल्लू देखना- धन की हानि
(33) कोयला देखना- व्यर्थ विवाद में फंसना
(34) मृत व्यक्ति को पुकारना- विपत्ति एवं दुख मिलना
(35) पेड़ से गिरता हुआ देखना- किसी बीमारी से पीड़ित होकर मरना
(36) सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा
(37) शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु के योग
(38) बिजली गिरना- संकट में फंसना
(39) चादर देखना- बदनामी के योग
(40) रत्न देखना- व्यय एवं दुख
(41) बाढ़ देखना- व्यापार में हानि
(42) चाबुक दिखाई देना- झगड़ा होना
(43) जाल देखना- मुकदमे में हानि
(44) ढोल दिखाई देना- किसी अनजान दुर्घटना का भय
(45) जेब काटना- व्यापार में घाटा उठाना
(46) फूलमाला दिखाई देना- निंदा होना
(47) जुगनू देखना- बुरे समय की शुरुआत होना
(48) टिड्डी दल देखना- व्यापार में हानि
(49) डॉक्टर को देखना- स्वास्थ्य संबंधी समस्या
(50) अस्त्र-शस्त्र देखना- मुकदमें में हारना
(51) तर्पण करते हुए देखना- परिवार में किसी बुर्जुग की मृत्यु
(52) उत्सव मनाते हुए देखना- शोक होना
(53) कोर्ट-कचहरी देखना- विवाद में पडऩा
(54) नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
(55) भीख मांगना- धन हानि होना
(56) हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
(57) कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
(58) अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
(59) कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना का मिलना
(60) आकाश से गिरना- संकट में फंसना
(61) पतला बैल देखना – अनाज महंगा होगा
(62) बांसुरी बजाना- परेशान होना
(63) स्वयं को बीमार देखना- जीवन में कष्ट
(64) आंधी-तूफान देखना- यात्रा में कष्ट होना
(65) ऊँचाई से गिरना- घर में किसी परेशानी आना
(66) बारिश होते देखना- घर में अनाज की कमी
(67) बर्फ देखना- मौसमी बीमारी होना
(68) ऊँट की सवारी- रोगग्रस्त होना
(69) घोड़े से गिरना- व्यापार में हानि होना
(70) तालाब में नहाना- शत्रु से हानि
(71) भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग
(72) सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
(73) बाल बिखरे हुए देखना- धन की हानि उठाना
(74) सुअर देखना- शत्रुता और स्वास्थ्य संबंधी समस्या
(75) भैंस देखना- किसी मुसीबत में फंसना
(76) पिंजरा देखना- कैद होने के योग
(77) तेल पीना- किसी भयंकर रोग की आशंका
(78) तिल खाना- कलंक लगना