टैरो कार्ड रीडिंग: ज्योतिष की एक लोकप्रिय विधा
Popular Astrology Genre: Tarot Card Reading
ज्योतिष की दुनिया में भविष्य की जानकारी देने वाली जन्म-कुंडली, हस्तरेखाएं, अंकज्योतिष आदि विधाओं में मौजूद एक विधा टैरो कार्ड रीडिंग Tarot Card Reading भी है| टैरो कार्ड जो की ताश के पत्तों की तरह दिखते है, उसके ऊपर कुछ रहस्यमय और रंगीन चित्र बने होते है जो लोगों का भविष्य जानने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं| यह भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगाने में सहायक होते है|
आपको जान कर हैरानी होगी कि भविष्य की जानकारी देने वाली टैरो कार्ड रीडिंग चौदहवीं शताब्दी में इटली में मनोरंजन के माध्यम के तौर पर अपनाई गई थी| लेकिन बहुत ही जल्द यह विद्या यूरोप के बहुत से देशों में फैल गई और धीरे-धीरे इसे मनोरंजन का साधन ना मानकर भविष्य जानने की गूढ़ विद्या के तौर पर अपना लिया गया| 18वीं शताब्दी तक पहुंचते-पहुंचते टैरो कार्ड रीडिंग इंग्लैंड व फ्रांस में भी बहुत लोकप्रिय हो गई|
टैरो कार्ड के ऊपर अंक, रंग, संकेत और पांच तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश दर्शाए गए हैं, जिनके आधार पर भविष्य का अनुमान लगाया जाता है| अक्सर देखने को मिलता है कि ज्योतिष की अन्य विधाओं में पुरुषों का बोल बाला होता है वही टैरो कार्ड पढ़ने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं ही होती हैं| इसके पीछे का कारण यह है कि टैरो कार्ड एक ऐसी विद्या है जिसमें गणित का जरा भी प्रयोग नहीं होता, बस अनुमान लगाने की क्षमता अचूक होनी चाहिए| वैज्ञानिक तौर पर भी यह प्रमाणित है कि अनुमान लगाने की क्षमता पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है| इसलिए अधिकतर टैरो कार्ड रीडर महिलाएं होती है|
टैरो में 78 कार्ड होते है, जिनमें से 22 कार्ड मेजर अर्काना, अर्काना शब्द लैटिन भाषा से निकला है जिसका अर्थ है रहस्यमयी, व 56 कार्ड माइनर अर्काना होते हैं|
कैसे जाना जाता है भविष्य
टैरो कार्ड विधा के अनुसार हमारा भविष्य हमारे ही अवचेतन(सबकॉंशस) में फीड होता है।जैसे गीता के अनुसार हम सबके मन में एक संकल्प होता है और हम उसे अवश्य पूरा करते हैं। वैसे ही टैरो कार्ड कहता है कि हमारा भविष्य हमारे ही भीतर सुरक्षित है, हमें बस उसे पढ़ना है। यह एक ब्रिज है जिसके द्वारा आप अपने सबकॉंशस से जुड़ते हैं। भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह विधा आध्यात्मिकता से जुड़ कर और अधिक विश्वसनीय हो जाती है।
इस विधा में 22 मेजर कार्ड और 56 माईनर कार्ड होते हैं। इनमें 14-14 के सेट होते हैं। यह सेट पानी, आग और वायु आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कितने प्रतिशत सही होती है टैरो कार्ड रीडिंग
यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रश्नकर्ता की मन:स्थिति कितनी अनुकूल है। अगर कार्ड उठाते समय कोई परेशानी है, संदेह या उद्वीग्नता है तो कार्ड भी कन्फ्यूजिंग आ सकता है। जरूरी है कि कार्ड पिक करते समय व्यक्ति एकदम ब्लैंक यानी कोरे कागज की तरह हो। बिना किसी आशंका और पूर्वाग्रह के पवित्र भाव से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर 90 प्रतिशत सही होता है।
किन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त होती है टैरो कार्ड रीडिंग
जीवन के किसी भी क्षेत्र के लिए उपयुक्त हो सकती है। खासकर जब आपकी निर्णय क्षमता कमजोर हो रही हो तब यह आपके सही रास्ता चुनने में मददगार साबित होती है। अक्सर दोराहे पर खड़े होकर हमें यह नहीं समझ आता कि हम किस राह को अपनाए तब टैरो आपकी उलझन दूर करता है। क्रिकेट मैच, जुआ सट्टा आदि में शत-प्रतिशत भविष्यवाणी की गारंटी नहीं होती। क्योंकि 11 लोगों की ऊर्जा एक साथ नहीं पढ़ी जा सकती है। हाँ, इतना अवश्य है कि किसी खिलाड़ी-विशेष का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह बताया जा सकता है।
क्या कहता है इतिहास
यह विधा इजिप्ट से आई है। जहाँ चित्रलिपियों और सांकेतिक भाषा के आरंभिक चिन्ह मिलते हैं। बाद में चीन-भारत तथा इटली-युरोप इस विधा के मुख्य वाहक रहे। भारत में विधिवत आगमन 19 वीं शताब्दी में कहा जा सकता है। यूरोप में एक सभा में चित्रकार, ज्योतिषी, भाषाविद् और पुरातत्वेत्ता एकत्र हुए और इस विधा का नवीनीकरण हुआ। ‘गोल्डन डॉल’ सबसे पहला टैरो कार्ड था।
टैरो से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न
इसके प्रति युवा वर्ग में जबर्दस्त आकर्षण है। लव लाइफ और करियर से संबंधित प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। क्योंकि टैरो बताता है कि आपका पहला कदम सही है या गलत। हम सभी जानते हैं कि जीवन में इस पहले कदम का ही महत्व होता है।
माइनर अर्काना के 56 कार्ड्स
- Ace of Wands (एस ऑफ वाण्ड्स)
- Two of Wands (टू ऑफ वाण्ड्स)
- Three of Wands (थ्री ऑफ वाण्ड्स)
- Four of Wands (फोर ऑफ वाण्ड्स)
- Five of Wands (फाइव ऑफ वाण्ड्स)
- Six of Wands (सिक्स ऑफ वाण्ड्स)
- Seven of Wands (सेवन ऑफ वाण्ड्स)
- Eight of Wands
- Nine of Wands
- Ten of Wands
- Page of Wands
- Knight of Wands
- Queen of Wands
- King of Wands
- Ace of Cups
- Two of Cups
- Three of Cups
- Four of Cups
- Five of Cups
- Six of Cups
- Seven of Cups
- Eight of Cups
- Nine of Cups
- Ten of Cups
- Page of Cups
- Knight of Cups
- Queen of Cups
- King of Cups
- Ace of Swords
- Two of Swords
- Three of Swords
- Four of Swords
- Five of Swords
- Six of Swords
- Seven of Swords
- Eight of Swords
- Nine of Swords
- Ten of Swords
- Page of Swords
- Knight of Swords
- Queen of Swords
- King of Swords
- Ace of Pentacles
- Two of Pentacles
- Three of Pentacles
- Four of Pentacles
- Five of Pentacles
- Six of Pentacles
- Seven of Pentacles
- Eight of Pentacles
- Nine of Pentacles
- Ten of Pentacles
- Page of Pentacles
- Knight of Pentacles
- Queen of Pentacles
- King of Pentacles
मेजर अर्काना के 22 कार्ड्स
- The Fool
- The Magician
- The High Priestess
- The Empress
- The Emperor
- The Hierophant
- The Lovers
- The Chariot
- Justice or Strength
- The Hermit
- Wheel of Fortune
- Strength or Justice
- The Hanged Man
- Death
- Temperance
- The Devil
- The Tower
- The Star
- The Moon
- The Sun
- Judgement
- The World